उत्तरकाशी, सेवानिवृत्ति का लाभ न मिलने से नाराज सेवानिवृत्त बेलदार नगटा का अनिश्चिकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा। लोनिवि अधीक्षण अभियंता कार्यालय में परिवार सहित बैठे नगटा का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती है। उनका धरना जारी रहेगा।
बता दें कि गत मंगलवार को लोनिवि कार्यालय उत्तरकाशी में सेव निवृति का लाभ न मिलने पर बेलदार नगटा ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। बुधवार को धरने पर बैठे सेवानिवृत्त बेलदार नगटा ने आरोप लगाया कि उनको लोनिवि प्रांतीय खंड उत्तरकाशी से रिटायर्ड हुए 18 माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सेवानिवृत्ति के लाभ नहीं मिल पाया है। जिस कारण उनका परिवार आर्थिक दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को कई बार उन्होंने पत्र भी लिखे और मुलाकात भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और मांग पूरी न होने तक धरने बैठे रहने की बात कही।