सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के तहत आज विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूक रैली।

उत्तरकाशी,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरूकता पखवाड़े के तहत आज जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से अमल करने का आह्वान किया। राजकीय कीर्ति इंटर कालेज से शुरू हुई इस रैली को जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरूबख्श सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला जज गुरूबख्श सिंह ने कहा कि आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए जिले भर में संचालित इस अभियान को कामयाब बनाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा और यातायात से जुड़ी एहतियातों एवं नियमों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के साथ ही खुद भी पूरा अनुपालन करने की अपील की।

जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने बताया कि पहली सिंतबर से शुरू हुए सड़क सुरक्ष जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों व छात्रों के साथ ही विभिन्न संगठनों के सहयोग से जिले भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोागों को सजग बनाने हेतु रैलियों व गोष्ठियों के आयोजन के साथ ही विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होेंने रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का मसला जीवन से जुड़ा है लिहाजा सभी को पूरी संजीदगी से सुरक्षा के नियमों व हिदायतों का पालन करना चाहिए। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।

नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई इस रैली में राजकीय कीर्ति इंटर कालेज, बालिका इंटर कालेज, गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय तथा संस्कृत महाविद्यालय के एक हजार से भी अधिक छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी.कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवियों, शिक्षकों, पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली के समापन पर छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषण एवं नाटक की प्रभावशली प्रस्तुति भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *