उत्तरकाशी,
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार गांव-गांव में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक किये जाने के साथ-साथ गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर सभी आम जनमानस का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
चिकित्सा दलों द्वारा 4435 लोगों की टी0बी0 जांच, 6713 लोगों की उच्च रक्तचाप की जांच, 5905 लोगों की मधुमेह की जांच, 154 लोगों की सिकल सेल रोग की जांच, 6928 लोगों की एन0सी0डी0 जांच की गई है एवं 483 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनायेे गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अभियान वर्तमान में गतिमान है।