नई दिल्ली। बुधवार को पाकिस्तानी एफ-16 को मिग-21 से मार गिराने वाले अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को बाइज्जत रिहा कर दिया जिसके बाद अभिनंदन पूरे देश के लिए रोल मॉडल के रूप में नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर देशभर से अभिनंदन की वापसी का जश्न मनाया गया। इसी क्रम में शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात करने पहुंचीं हैं।