यात्रा मार्ग पर कस्बों बाजारों में स्वच्छ बनाने में स्थानीय समुदाय की भागीदारी:डीएम

उत्तरकाशी,
यात्रा मार्ग पर स्थित कस्बों और बाजारों में स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुुनिश्चित करने और जन-जागरूकता बढाने की पहल करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला द्वारा आज डुुण्डा बाजार में स्वच्छता अभियान संचालित कर व्यवसायिक ढाबों, होटलों सहित सभी प्रतिष्ठानों में कूड़ा संग्रह बैग्स वितरित किए और स्थानीय लोगों से बाजार का साफ-सुथरा रखने की अपील की।
जिला पंचायत, स्वजल परियोजना, विकास एवं पंचायतीराज विभाग के साथ ही व्यापार मंडल तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से डंुडा बाजार में संचालित स्वच्छता अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यवसायियों को सौ से भी अधिक कूड़ा संग्रह बैग्स वितरित करते हुए लोगों से ठोस सूखा कूड़ा इन बैग्स में जमा कर नियमित अंतराल पर जिला पंचायत के सफाई कर्मियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराने तथा बाजार को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को बाजार में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सड़क के दोनो किनारों पर पानी की निकासी के लिए नाली बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति सड़क, नाली या खुले स्थान पर कूड़ा न फेंके। जिलाधिकारी ने कूड़ा संग्रह केन्द्र का निरीक्षण कर सुव्यस्थित तरीके से संग्रहण कर सूखे कूड़े को सुरक्षित निस्तारण हेतु एम.आर.एफ. सेंटर तक नियमित रूप से भेजे जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर इसमें विद्युत संयोजन एवं पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने और टाॅयलेट्स को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि का तीस प्रतिशत हिस्सा अनिवार्य रूप से साफ-सफाई, कूड़ा संग्रहण एवं निस्तारण जैसे स्वच्छता संबंधी कार्यों में उपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों, पंचायतों, व्यापार मंडल, जन-प्रतिनिधियों को परस्पर समन्वय एवं सहयोग से आस-पड़ोस एवं बाजार को स्वच्छ बनाए रखने में जुटे रहना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा-कचरा फेंकने के मामलों में अब दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस तरह का अभियान अब दूसरे ग्रामीण बाजारों में भी संचालित किया जाएगा।
अभियान में परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, स्वजल परियोजना अधिकारी प्रताप मटूड़ा, जिला पंचायतराज अधिकारी सीपी सुयाल, व्यापार मंडल डंुडा के अनकपाल बिष्ट, ग्राम प्रधान डंुडा पुष्पा भट्ट, पूर्व प्रधान राजेश नेगी, ग्राम प्रधान जसपुर सूरजमणि भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *