देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पार्टी का स्टीकर लगाकर झंडा फहराया। इसके बाद सेल्फी लेते हुए मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इधर, भाजपा विधायकों, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने-अपने घर और बस्ती में पार्टी के झंडे और स्टीकर लगाकर लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार सुबह अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे। यहां परिवार के लोगों के साथ मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 2019 में फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए 400 से अधिक सीट जीतने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पार्टी को केंद्र में दोबारा लाने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। इधर, भाजपाइयों ने घर-घर लगाए झडे और स्टीकर लगाते हुए ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने वसंत विहार स्थित अपने कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया। इसके अलावा मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नेशविला रोड स्थित घर पर झंडा फहराया। जबकि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हरिद्वार बाईपास स्थित घर पर पार्टी का स्टीकर और झंझा फहराया।
उधर, धर्मपुर विधानसभा के क्लेमेनटाउन के न्यू गुरुद्वारा कॉलोनी, टर्नर रोड, भारूवाला आदि क्षेत्र में मंडल महामंत्री महेश पाडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हर घर में भाजपा का झडा और स्टीकर लगाया। इस दौरान अलग-अलग जगह हुए कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक डॉ. देवेंद्र भसीन, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, सीताराम भट्ट, दर्जा राज्यमंत्री शमशेर सिंह सत्याल, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट, बृजभूषण गैरोला, आदित्य चैहान आदि मौजूद रहे।