मंगसीर बग्वाल के उपलक्ष में अनघा के तत्वाधान में चिकित्सा शिविर,200 मरीजों की ने कराई जांच, विधायक चौहान ने किया चिकित्सकों व अनघा माउंटेन का आभार,

मुख्य सवांददाता, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में अनघा माउंटेन एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे करीब 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण मैक्स दून के चिकित्सकों द्वारा किया गया और उन्हें उचित सलाह दी गई। चिकित्सा शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी पहुंचे और उन्होंने शिविर में चिकित्सकों के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगसीर बग्वाल के लोक पर्व की शुभ घड़ी के क्रम में आयोजित किया गया था। शिविर का आयोजन मैक्स हॉस्पिटल देहरादून व अनघा माउंटेन एसोसिएशन के सौजन्य से था। मैक्स अस्पताल से डॉ.अनंदिता बैनर्जी स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. सुखवीर सिंह हृदय रोग विशेषज्ञ,डॉ. प्रवीण तल्ला हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ. नवीन फिजिशियन,गुरशेर सिंह सीनियर मैनेजर,राजेन्द्र रतूड़ी,प्रीति तड़ियाल ऑपरेशन मैनेजर के अलावा जयंत, अबुल,कविता,रश्मि ने इस शिविर के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।
इधर शिविर में अनघा माउंटेन एसोसिएशन के संयोजक अजय पुरी, मालगुजार शैलेन्द्र कुमार नौटियाल,अध्यक्ष राघवेंद्र उनियाल,सचिव सुभाष कुमाई,सहसाची रजनी चौहान के भरपूर प्रयास से तथा उमेश बहुगुणा,जमना प्रसाद उनियाल,कन्हैया सेमवाल, हेम राज बलूनी,मनोज भंडारी,महेश उनियाल, अशोक सेमवाल के अतिरिक्त कर्तव्य फाउंडेशन के आशीष, सुमित,उपतिश, ,निकिता, याशिका,रोहित कुमार, आयुष,निखिल व एनसीसी कैडेट कीर्ति इंटर कॉलेज का विशेष सहयोग व महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिविर में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से मैक्स के सभी चिकित्सकों व स्टाफ को मंगसीर बग्वाल बाड़ाहाट,उत्तरकाशी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। शिविर में एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएमएस डॉ. बी.एस.रावत,डॉ. कुलदीप राणा,डॉ. प्रेम पोखरियाल,प्रताप सिंह बिष्ट, संघर्ष का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *