भटवाड़ी ब्लॉक के कई स्कूलों में बुधवार को लटके रहे ताले

बुधवार को प्रमुख विनीता रावत ने किया निरीक्षण,

उत्तरकाशी।

उत्तरकाशी जिले के सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरती नजर आ रही है। यहां अधिकारियों की लापरवाही व शिक्ष्कों की मनमानी के चलते स्कूलो में ताले लटके हुए मिल रहे हैं। जिससे नौनिहालों के भविष्य पर संकट के बादल मंडारा रहे हैं। यहां बुधवार को ग्राम पंचायत बार्सू, पाला में सुबह दस बजे तक भी विद्यालय में ताले लटके रहे। जिससे स्कूल आने वाले नौनिहाल घंटो इंतजार करने के बाद बैरंग वापस लौट गए।
बता दें कि बुधवार को भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने अपने क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रावत को बार्सू व पाला गांव के प्राथमिक विद्यालय में ताले लटके हुए मिले। दोनों विद्यालय में छात्र समय पर स्कूल पहुंचे और सुबह दस बजे तक स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे । लेकिन इसके बाद भी शिक्षक स्कूल नही पहुंचे। उन्होंने इसके बाद जूनियर हाईस्कूल बार्सू व राजकीय कन्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो यहां एक शिक्षिका मिली और बाकी शिक्षक नदारद थे। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों से बात की तो उन्होंने भी अपने-अपने गांव में शिक्षकों की अनुपस्थित होने की पुष्टि की। कहा कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण
बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। इससे ग्रामीण गांव से पलायन कर अपने बच्चो को शहरी क्षेत्र के निजी स्कूलों में पढ़ाने को विवश हैं। उन्होंने डीएम को पत्र लिखा ओर अनुपस्थित शिक्षक -शिक्षिकाओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

Í
……………………
शिक्षक रोजाना 50 किमी. दूरी तय कर पहुंचते हैं

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने बताया कि ब्लॉक के ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों का आवागमन 50 किमी. दूर जिला मुख्यालय से हो रहा है। इस परिस्थिति में यदि सड़क बंद हो जाए तो शिक्षक समय पर नही पहुंचते। इसमें अधिक समय वह विद्यालय ही नही आते और स्कूलों में ताले लटके हुए मिलते हैं।

……………………..
भटवाड़ी ब्लॉक में बुधवार को कई स्कूलों में शिक्षकों के नदारद रहने की सूचना मिली है। जिसके लिए शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दोषी पाये जाने पर वेतन रोकने व निलबंन की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। – अमित कोटियाल, सीईओ

 

û

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *