उत्त्तरकाशी,
काशी विश्वनाथ गुरुकुलम् कार्यक्रम के नवम् सत्र में जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में “पशु रक्षक” खुशी नौटियाल निवासी ज्ञानसु उत्तरकाशी समस्त सदस्यों के साथ उपस्थित रही। खुशी पिछले सात वर्षों से सड़क व अन्य हादसों में घायल लावारिस और बीमार कुत्तों,पक्षियों व गायों की मरहम पट्टी के साथ साथ उनका उपचार भी स्वयं के संसाधनों से करती हैं। सड़क दुर्घटना, वनाग्नि व अन्य पीड़ित गंभीर जानवरों को अपने घर में रखकर उपचार करती है।
अब तक खुशी नौटियाल ने कई असंख्य घायल और असहाय जानवरों की मदद कर चुकी हैं और इन जानवरों की दवाइयां और इलाज के खर्चे के लिए वो ट्यूशन पढ़ाकर पैसा जुटाती हैं। हाल में खुशी ने एक युवाओं की एक टीम को भी अपने साथ जोड़ा है। खुशी ने अपने अनुभवों और कार्य के बारे में विस्तृत संवाद किया तथा सभी से इस मानवीय सेवा हेतु जुड़ने हेतु आह्वान किया। इस कार्य में सर्वप्रथम घर का सहयोग होना अति आवश्यक है। जिसके लिए माता ,पिता व पारिवारिक सदस्यों का विशेष आभार खुशी द्वारा बताया गया।
खुशी नौटियाल जी के इस सराहनीय देव कार्य हेतु बाबा काशी विश्वनाथ जी के पावन चरणों में उनकी दीर्घायु एवम् मंगल कामना की प्रार्थना करते हैं। इस कार्य में पारस कोटनाला, मोहन डबराल, जमुना प्रसाद उनियाल, कृष्णपाल मटूड़ा, मुकेश राणा, श्रीयम, अंकित ममंगाई, रोहित नेगी, सौरब रावत, गौरव रावत, आदित्य नौटियाल , मधु मटूड़ाआदि ने सहयोग प्रदान किया।