बड़कोट।
उत्त्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए भूख हड़ताल के साथ अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। नगरवासियों ने राम लीला मैदान से तहसील तक जनाक्रोश जुलूस प्रदर्शन किया इसके अतिरिक्त बंद के एलान में सभी से बंद रखने का आग्रह किया। उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन लिखकर मुख्यमंत्री व शासन में वार्ता कर नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।
मालूम हो कि बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से त्रस्त है। शुक्रवार को नगरवासियों ने नगर क्षेत्र में विशाल जन आक्रोश रैली के माध्यम से बड़कोट को पानी दो की नारेबाजी के साथ तहसील में जनसभा कर सरकार से जल्द योजना की वित्तीय स्वीकृति की पुरजोर मांग की और एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए मुख्यमंत्री व शासन में वार्ता कर जल्द निस्तारण की मांग की।
आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और 6 जुलाई शनिवार से भूख हड़ताल पर हिन्दू जागृति संगठन अध्यक्ष संत केशवगिरी महाराज 6 दिनों तक बैठे जिन्हें प्रशासन ने जबरन उठा लिया अब समाजसेवी पूर्ण सिंह रावत भूख हड़ताल पर बैठ गए है।
नगर की महिलाएं ने अपनी आपबीती सुनाई व सरकार से गुहार लगाई की जनता की परेशानी समझे।
जनाक्रोश रैली में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, समाजसेवी अजय रावत,व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत,प्रवीन सिंह, केदार सिंह,व्यापारी राजाराम जगूड़ी, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,गजेंद्र राणा,आराधना,विजय रावत भक्त,अजय सिंह बाडिया,राजेश नेगी, दीपेंद्र मिश्रवान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत,ताजीराम सिंह,सजंय अग्रवाल,अजय चौहान,रोहन,एस एस रावत,डॉ सोवेंद्र चौहान,मनमोहन रावत, नीरज रावत, अनिल सिंह,देवेंद्र रावत,सत्य प्रसाद, ,कपिल, जे पी गैरोला, दिनेश रावत,जय जसिंह चौहान ,अमित रावत,सोना देवी,कमला देवी,सुनीता दमीर,हेमा बच्छेर,बबिता ,उपेन्द्र सिंह,अनूप नौटियल,पूनम,सुनीता, ओवममता,चंचल,रोशनी,शकुंतला,निर्मला,अंजना,बीना,विजय ,रमेश,वासुदेव ,किशन राणा,भागवत डिमाई आदि मौजूद थे।