उत्तरकाशी,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के बीएड विभाग में शिक्षण प्रशिक्षण मॉडल व लोकल भोज की प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। इस प्रदर्शनी में बीएड विभाग के प्रशिक्षुओं के द्वारा शिक्षण से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के कार्य परख मॉडल को चलाकर प्रदर्शित किया गया साथ ही माध्यम से प्रशिक्षु विभिन्न स्कूलों में इन चार्ट-माडल की सहायता से शिक्षण को और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करते है।स्थानीय भोज की प्रदर्शनी में प्रशिक्षुओं द्वारा उत्तराखण्ड की विभिन्न प्रकार के पकवानों का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय भोज के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस प्रदर्शनी को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सविता गैरोला, प्रो० वशन्तिका कश्यप, प्रो० सुरेश चन्द्र ममगाई, प्रो० देवेन्द्र दत्त पैन्यूली, डॉ० बच्चन लाल, बी०एड० विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिनेश कुमार सिंह, डॉ० पंकज पंत, डॉ० हरीश यादव, सुषमा व अन्य विभागों के शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा अवलोकन किया गया है।