डुंडा,
राजकीय उ०मा०वि० भकड़ा तथा हिटाणू में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में रघुनाथ लाल आर्य संयुक्त निदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड मौजूद रहे। इस अवसर पर कक्षा 6,9 व 11वीं छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया।
रघुनाथ लाल आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा इस प्रवेश उत्सव मनाने का प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के तीन पक्ष शिक्षक अभिभावक और छात्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जब अध्यापक और अभिभावक मिलकर प्रयास करेंगे तभी छात्र का संपूर्ण विकास हो पाएगा ।साथ ही आप सभी मिलकर प्रयास करे तो नए आयामों को छू सकते हैं।
हर्षा रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है। सिर्फ आप सभी अभिभावकों को विश्वास करना चाहिए कि उनका पाल्य सही हाथों में है। अपने उद्बोधन में ग्राम प्रधान ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालयों के शिक्षक अच्छा काम कर रहें हैं, अन्य अभिभावकों को भी प्रेरित करना चाहिए कि बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें साथ ही कहा कि हमारे विद्यालय में सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। सरकार निःशुल्क पुस्तकें ड्रेस दे रही है।स्कूल में विभिन प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती है, विद्यालय के शिक्षक अपने स्तर से बच्चों को स्वेटर जूते टोपी फीस ड्रेस आदि उपलब्ध करवाते हैं।
इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुमन रावत,संजीव डोभाल, शिक्षक संजय नौटियाल,प्रधानाध्यापक रामलाल शाह,माधुरी शाह शैलेंद्री भट्ट, इंद्र रमोला, गुलाब सिंह चौहान, कुलवीर, मित्रेश चमोली,पवित्रा पंवार,शकुंतला रावत,पूनम देवी,श्यामा देवी,बबली देवी, गीता, सीता, शशि भूषण बडोनी सहित अभिभावक उपस्थित रहे।