उत्तरकाशी। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने शुक्रवार को डुंडा के बरसाली क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा कर नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर शासन प्रशासन स्तर पर राहत और बचाव कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता जताई। इसके बाद जिला मुख्यालय में डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक के अनुसार ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में नाकुरी गाड़ के उफान से सिंगोट और नाकुरी में खेती को नुकसान पहुंचने के साथ ही पुल, पैदल रास्ते, सिंचाई नहरें, सुरक्षा दीवार और भवनों को क्षति पहुंची है। इसके बाद डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, पूर्व जिपंस भरत सिंह बिष्ट, गेंवला प्रधान बृजपाल रजवार, महावीर नेगी, अनिल रावत, राजकेंद्र थनवान, सुदेश रावत, जसपाल पंवार आदि मौजूद रहे।