धनारी में लगा स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाई वितरित।

उत्तरकाशी
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. पमीता उनियाल के निर्देशानुसार बीते शनिवार को बहुद्देशीय शिविर राजकीय इंटर कॉलेज थाती धनारी में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ बडोनी द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डेंगू मलेरिया के बचाव के बारे में एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि हर हर परिवार को फर्स्ट एड किट में होम्योपैथिक दवा जैसे आरनिका, बैलिस,लीडम पाल व रस टोॅकस हिपर सल्फर एवं एकोनाइट रखने हेतु प्रेरित किया। उक्त शिविर में डॉ जयंती द्वारा 66 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। फार्मासिस्ट ओ.पी. कंडवाल द्वारा खिलाडियो को दवा वितरित की गई व उन्हे खाने की विधि बताई गई! एलोपैथिक विभाग प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत बिष्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपली द्वारा 72 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं फार्मेसिस्ट सुबोध कुकरेती द्वारा औषधि वितरण की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *