डुंडा
जनपद उत्तरकाशी डुंडा प्रखंड के दो छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड 2021-22 की प्रतियोगिता रा उ मा वि भकड़ा के चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।ग्रामीण परिवेश में स्थित इस विद्यालय के परिवार के लिए ये गौरव के क्षण हैं। चयनित बच्चों ने मार्गदर्शक शिक्षक विज्ञान शिक्षक संजीव डोभाल के निर्देशन में माडल तैयार किए । वर्ष 2021-22 में इंस्पायर अवार्ड के लिए चार बच्चों का चयन राष्ट्रीय इनोवेशन फाउंडेशन ने एस सी ई आर टी उत्तराखंड के माध्यम से चयनित हुए थे। विद्यालय के छात्र प्रशांत ने छोटे बच्चों की यूरिनल पॉट की ऊंचाई को लेकर अपना मॉडल बनाया था। जिसमे बच्चे की ऊंचाई के अनुसार पॉट एडजेस्ट किया जा सकता है। वहीं दूसरे छात्र अमनदीप ने ट्रक द्वारा सुरक्षित तरीके से सिलेंडर वितरण की विधि पर अपना मॉडल तैयार किया था। इससे पहले भी स्कूल के छात्रों ने शिक्षक संजीव डोभाल के मार्गदर्शन से विभिन्न जनपद व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर पीटीए के अध्यक्ष रोशन लाल, सदस्य प्रेमलाल, शैलेंद्री भट्ट इंद्रा रमोला संजय नौटियाल नीरज घलवान मित्रेश चमोली कुलवीर आदि ने हर्ष जताया।