उत्तरकाशी,
जनपद उत्तरकाशी में डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोशियशन की प्रदेश व्यापी चरणबध आन्दोलन के दूसरे चरण में मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमे की 15 सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन प्रेषित किया गया।फार्मसी संवर्ग के अधिकारीयों कर्मचारियो की एक आम बैठक जिला चिकित्सालय में कई गयी। जिसमें आंदोलन की समीक्षा एवं आगमी आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न वक्ताओं के विचार, सुझाव तथा सभी फार्मसिस्टों ने एक स्वर में आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।धरना प्रदर्शन एवं उसके उपरान्त भी अगर मांगें पूर्ण नही हुई तो 15 मई से महानिदेशालय में ही धरना प्रदर्शन के उपरान्त ही प्रान्तीय कार्यकारणी द्वारा आगामी आन्दोलन की घोषणा करने का आह्वान किया। इस सप्ताह आकस्मिके सेवाए एवं पोस्टमार्टम ड्यूटी का बहिष्कार किया गया।
बैठक में मंडलीय अध्यक्ष वीरेंद्र पंवार, अध्यक्ष रतनमणि नौटियाल,सचिव विजय पूरी,अजय चौहान, टी०एस० नेगी,अजय जोशी आदि मौजूद रहे।