डाॅ० आर०सी०एस० पवांर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी का पदभार ग्रहण किया।

उत्तरकाशी,
डाॅ०आर0सी0एस0 पवांर द्वारा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया गया। डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर मूल रूप से पांडूकेश्वर, चमोली से हैं एवं इनकी पहली नियुक्ति सन् 1994 में बेस चिकित्सालय, श्रीनगर गढ़वाल में हुई वहां पर डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर द्वारा आर्थोपैडिक सर्जन के रूप में 06 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी गई। विगत दो वर्षों से डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर द्वारा कोरोनेशन चिकित्सालय, देहरादून में चिकित्सा अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के उपरांत डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहकर जनपद में मुख्यतः चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढीकरण एवं भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद में संचालित की जा रही समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन व समस्त स्वास्थ्य सूचकांको को बेहतर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *