उत्तरकाशी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जनपदवासियों ने बापू का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित जिले भर में समारोहों का आयोजन किया गया। विद्यालयों के छात्र-छा़त्राओं की प्रभातफेरी के साथ जयंती के आयोजनों की शुरूआत हुई और प्रातः 8 बजे सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। जगह-जगह गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन और सांस्कृतिक गतिविधियों तथा सफाई अभियान का आयोजन हुआ। विद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन-दर्शन, तथा आजादी के आंदोलन से जुड़े विविध प्रसंगों और आयामों को उजागर किया गया।
कलक्ट्रेट परिसर में मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन-दर्शन अत्यंत असाधारण, अविस्मरणीय और अनुकरणीय है। साधारण कद-काठी के इन दोनों महापुरूषों ने अपने विलक्षण व्यक्तित्व व कृतित्व से देश और दुनिया को प्रभावित किया तथा मानवता को जीने का नया तरीका सिखाया। इससे सबक लेकर नई पीढ़ी को समाज और देश की बेहतरी के लिए अपेक्षित बदलाव की खुद से शुरूआत करने और मन-वचन व कार्य में अहिंसा का अनुपालन करना होगा। यही महापुरूषों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र थपलियाल, विष्णुपाल सिंह रावत, प्रताप पोखरियाल, बिशन सिंह राणा आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में रा. बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने भजन प्रस्तुत किए।