जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सुनी जन शिकायतें,अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण।

उत्तरकाशी।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों को जन-शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ ही लोनिवि प्रांतीय खण्ड तथा जल संस्थान को सी.एम.हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के संबंध में तीन दिनों के भीतर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा है।

जिला मुख्यालय में इस माह का दूसरा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित करते हुए जिलाधिकारी ने आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा पिछले आयोजन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। जन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई पर नियमित रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध, त्वरित और संतोषजनक निस्तारण किया जाना जरूरी है। सी.एम. हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों में उच्च स्तरों पर लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए भी कार्रवाई की जाय। प्रांतीय खंड लो.नि.वि. उत्तरकाशी और जल संस्थान के अधिशासी अभियंताओं के स्तर पर अधिक शिकायतें लंबित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इन दोनों कार्यालयों के शिकायती प्रकरणों की अलग से विस्तृत समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर छैजुला गांव के जितेन्द्र रावत से भी दूरभाष पर उनकी शिकायत के बावत वार्ता की।

शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित 17 मामले प्रस्तुत किए गए। सारीगाड निवासी विनोद सिंह चौहान के भवन को अतिवृष्टि से क्षति होने पर समुचित सहायक राशि दिए जाने हेतु उप जिलाधिकारी बड़कोट को कार्रवाई के निर्देश देते के साथ ही खुशपाल सिंह को आवासीय भूमि आवंटन, गुंदियाट गांव के अमर सिंह तथा सूरी गांव के वीरेन्द्र सिंह पंवार के भवन की भूस्खलन से सुरक्षा के उपाय किए जाने के प्रकरणों में भी राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए। इस मौके पर प्रदीप नौटियाल ने कंडारी मोटर मार्ग के कि.मी. 6 के निकट सड़क के पानी से खेतों को हो रहे नुकसान की रोकथाम किए जाने, अलेथ गांव के विजयपाल सिंह ने क्षतिग्रस्त भवन का मुआवजा स्वीकृत किए जाने का मामला रखा। जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को इस मामलों के निस्तारण की हिदायत दी। गंगोरी में सीवर लाईन से रिवास रोके जाने की शिकयत पर जिलाधिकारी जल संथान एवं नमामि गंगे परियोजना को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले की गंगा समिति की बैठक में भी समीक्षा की जाएगी। श्रीकोट के प्रधान अमर सिंह राणा सहित अन्य ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यापक की तैनाती कर निरीक्षण करने के हिदायत देते हुए कहा कि श्रीकोट गांव की सड़क के सुधार के मामले में ग्रामीण निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्रा भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने छैजुला गांव में मनरेगा आदि कार्यों में अनियमितता की शिकायत के मामले में मुख्य विकास अधिकारी को जांच कराने को कहा। टैक्सी यूनियन बडकोट द्वारा पार्किंग स्थल यथावत रखे जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी बड़कोट नगर पालिका व पुलिस के साथ बैठक कर इस मामले का समाधान तलाशें।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यों में अधिक तेजी लाने और स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बी.डी.ढौडियाल, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, जिला शिक्षा अधिकारी पद्मेन्द्र सकलानी, पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा एवं उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *