जनपद के सभी पेट्रोल पंप,गैस एजेंसियां पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें:डीएम अभिषेक रुहेला

उत्तरकाशी

शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों के संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होनी वाली है इस हेतु जनपद में संचालित पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल और डीजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान ईंधन की नियमित आपूर्ति बनाएं रखने के निर्देश पेट्रोल पम्प संचालकों को दिए। तथा पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती करने के साथ ही जनता को दी जाने वाली सुविधाएं यथा पेयजल,शौचालय एवं वाहनों में भरी जाने वाली हवा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पम्पो में अग्निशमन के उपकरण को भी क्रियाशील रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अमूमन देखा गया है कि चारधाम यात्रा के दौरान रात्रि में भी यात्रियों की अधिक भीड़ रहती है। यात्रियों को ईंधन को लेकर कोई दिक्कत न हो इस हेतु सभी पेट्रोल पम्पो का संचालन रात्रि 11 बजे तक किया जाय। जिस पर सभी पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा सहमति दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पेट्रोल पंप में निर्माण एवं सौंदर्यकरण के कार्य चालू है उसे 10 अप्रैल तक पूरा किया जाय।

जिलाधिकारी ने गैस एजेंसियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान घरेलू एवं कर्मिशियल गैस की नियमित आपूर्ति सुचारू रखी जाए। गैस सिलेंडरों में कतई भी घटतौली न हों इस हेतू बाट माप व जिला पूर्ति अधिकारी एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारी को चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही गैस सिलेंडर वितरण वाहनों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू रखने को कहा। ताकि उपभोक्ता नाप जोख कर अपना सिलेंडर प्राप्त कर सकें। यात्रा के दौरान होटल,रेस्टोरेंट,ढाबों आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का उपयोग न हो इस हेतु होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खाद्य प्रतिष्ठानों होटल,रेस्टोरेंट, ढाबा आदि का पंजीकरण कराया जाय। मिलावटी एवं एक्सपायरी, मिसब्रांडेड खाद्य पदार्थों की विक्री कतई न की जाय। यात्रा के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों में साफ सफ़ाई हाईजीन पर विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही समस्त पके हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों की रेट लिस्ट चस्पा की जाय। इस हेतु जिलाधिकारी ने प्रारूप तैयार करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए होटल, रेस्टोरेंट औऱ ढाबों के मैन्यू में स्थानीय उत्पादों से बनाए गए व्यंजनों को भी शामिल किया जाय। उन्होंने कहा कि मंडुवा, झंगोरे और गहथ से निर्मित खाद्य पदार्थ एवं फल,सब्जी,औऱ पेय पदार्थ को सम्मलित किया जाय। ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिकी मजबूत की जा सकें।

बैठक में एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान सहित पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी संचालक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *