खेल मैदान मनेरा में डॉक्टरों ने दी खिलाड़ियों को होम्योपैथिक दवा की जानकारी,

उत्तरकाशी,
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. पमीता उनियाल के निर्देशानुसार खेल मैदान मनेरा स्टेडियम में उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका वर्ग अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में बीते बुधवार को निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
डाॅ पमीता उनियाल द्वारा खिलाड़ियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु व खेलते वक्त अंदरूनी एवं बाहरी चोटों, नस चढ़ना, मोच,घाव, हड्डी टूटने में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर खिलाड़ी को फर्स्ट एड किट में होम्योपैथिक दवा जैसे आरनिका, बैलिस,लीडम पाल व रस टोॅकस रखने हेतु प्रेरित किया। उक्त शिविर में डॉ दिनेश भट्ट द्वारा 136 खिलाड़ियों व 15 स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के 9 जिलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । के फार्मासिस्ट ओ.पी. कंडवाल द्वारा खिलाडियो को दवा वितरित की गई व उन्हे खाने की विधि बताई गई। शिविर में एमपीडब्ल्यू वेद प्रकाश नौटियाल, जगवीर, खेल विभाग के कोच नवीन व समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *