देहरादून। दून में बैंक धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली डालनवाला में दर्ज किया गया। ठगों ने आर्यनगर निवासी महिला के बैंक खाते से 3.10 लाख रुपये उड़ा दिए। महिला जब खाते से पैसे निकालने गईं तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर डालनवाला राजीव रौथाण ने बताया कि रजि मैथ्यू निवासी आर्यनगर ने कोतवाली में तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी पत्नी बिंदु मरियामा इब्राहम का खाता फेडरल बैंक की राजपुर रोड शाखा में है। इसमें 3.18 लाख रुपये जमा थे।
हाल में उनकी पत्नी नकदी निकलाने एटीएम गईं तो पता चला कि उनके खाते से 3.10 लाख रुपये गायब हैं। बैंक जाकर जब पता किया तो यह रकम अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये निकाले जाने की बात सामने आई।
उनका कहना है कि उन्होंने इस प्रकार की कोई ट्रांजेक्शन नहीं की। इसके बाद उन्होंने बैंक में खाता लॉक कराने के साथ ही थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर रौथाण ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।