उत्तरकाशी,
कोविड- 19 के नए वैरियंट के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला अस्पताल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट को देखते हुए जिला अस्पताल में सभी सुविधाओं को क्रियाशील रखा जाय। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण जैसे आक्सीजन सिलेण्डर,आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई०सी०यू० बेड,मास्क,सेनेटाइजर एवं आवश्यक औषधियों का भंडारण यथा समय उपलब्ध रखा जाय। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम को लेकर अस्पताल की सुविधाओं एवं संसाधनों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। ताकि मॉक ड्रिल कराने से वर्तमान में जो कमियां उजागर होगी उसे दूर किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नए वैरियंट को लेकर कतई भी घबराने की आवश्यकता नही है,सिर्फ सतर्क रहें। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाय।
इस दौरान सीएमएस डॉ बीएस रावत,सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती एवं अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर्स उपस्थित रहे।