उत्तरकाशी,
जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर जिले में भी सतर्कता बरतने के साथ ही कोविड से बचाव के लिए जरूरी तैयारी किए जाने की हिदायत देते हुए आम लोगों को जागरूक किए जाने पर जोर दिया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के वेरिएंट जेएन-1 को रोगियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण पर्याप्त सतर्कता बरते जाने एवं जरूरी तैयारियां किए जाने की आवश्यकता बताते हुए इस सिलसिले में जिला प्रशासन, पुूलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जिला पंचायत, नगर निकायों एवं जिले के सभी अधिकारियों ंके लिए आदेश जारी कर तय दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन करने की अपेक्षा की है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित रखने और टेस्टिंग व उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। आदेश में जिले में सभी अस्पतालों में चिन्हित व्यक्तियों की शत्-प्रतिशत सैम्पलिंग करने और पॉजीटिव व्यक्तियों के सैम्पल को जीनोम सीक्वेंसिंग हेतु भेजे जाने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने भारत विकास संकल्प यात्रा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाए जाने और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने तथा हाथों को नियमित रूप से सेनेटाईज करने की अपेक्षा की है। जिलाधिकारी ने बाहरी प्रदेशों व जिलो से आने वाले व्यक्तियों की मॉनीटरिंग कर श्वांस रोग व इन्फ्लूएंजा के लक्षणों से ग्रस्त व्यक्तियों की सैम्पलिंग किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।