देहरादून।
उत्तराखंड में कुछ ठग पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार और गढ़ भोज को प्रोत्साहित कर रहे एनजीओ संचालक द्वारिका प्रसाद सेमवाल के नाम पर पैसों की वसूली कर रहे हैं। नैनीताल क्षेत्र में कुछ ऐसा मामला सामने आने पर डीजीपी ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं हिमालयी पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान के संचालक द्वारिका सेमवाल ने भी सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की है।
उत्तराखंड में गढ़ भोज को प्रोत्साहित करने में जुटे द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कोटद्वार में उनके और डीजीपी के नाम पर चल रही वसूली को लेकर सोशल मीडिया में कुछ इस तरह संदेश जारी किया कि सर्व साधारण को सूचना देनी है की मेरे नाम, फोटो और पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी के नाम से नैनीताल सहित कई अन्य स्थानों पर लोकल उत्पाद को प्रमोट करने और रोजगार देने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे है। हम स्पष्ट करना चाहते है की हम लोकल उत्पादों, उत्तराखंड के परम्परागत भोजन को गढ़ भोज के नाम से प्रोत्साहित करने का काम वर्ष 2000 से कर रहे है। हम किसी भी तरह का रोजगार उपलब्ध करने से समंधित किस तरह का न पैसा लेते है और न हमारी किसी तरह की कोई पैसे लेने देने की पालिसी है। हम गढ़ भोज अभियान, बीज बम अभियान, कल के लिए जल अभियान, छानी अभियान, बीज दान अभियान, उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच को हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के सहयोग से चलते है।
अत: आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी तरह के सहयोग करने से पहले हमारे रजिस्टर्ड न0, 9411148872, 7078453415 से संपर्क कर ले। इन न0 से अलावा हमारा कोई न0 नही है।कृपया धोखा धडी से बचे।
द्वारिका प्रसाद सेमवाल