उत्तरकाशी
आगामी रविवार 14 जुलाई को काशी विश्वनाथ गुरुकुलम् के दशम सत्र में अनूठी चित्रकारिता से सबका मन मोहने वाले ग्राम कांदला उत्तरकाशी के चित्रकार मुकुल बडोनी स्टोन पेंटिंग की कार्यशाला देंगे। मुकुल बडोनी एक प्रसिद्ध,अद्वितीय पहाड़ी कलाकार हैं जो अपनी सांस्कृतिक,पारंपरिक और मौलिक पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध है। जो अपनी कला के माध्यम से उत्तराखंड की खोई हुई संस्कृति को लोगों के सामने लाते हैं। इसके लिए उन्हें मुंबई और विभिन्न स्थानों में अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।मुकुल बडोनी को बचपन से ही चित्रकला में गहरी रुचि रही है लेकिन शुरुआती जीवन में उन्हें चित्रकला में अपना करियर बनाने का कोई स्पष्ट विचार नहीं था। मुकुल बडोनी ने अपने जीवन में कई मुकाम हासिल किए हैं। 2019 से अब तक इन्होंने 2000 से अधिक दीवार पेंटिंग पूरे उत्तराखंड में संजोया हैं। मुकुल बडोनी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक कलाकृतियों को चित्रित किया है जो उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं जैसे नाथूली, पौजी, गुलाबंद (पारंपरिक आभूषण)। और भी कई कलाकृतियाँ। 2024 में मुकुल बडोनी ने G20 के लिए ऋषिकेश उत्तराखंड उत्तराखंड में भी काम किया। एक सांस्कृतिक चित्रकार के रूप में उन्होंने वहाँ अनेकों सुन्दर चित्र बनाये ।