अमर शहीद श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा: एडीएम तीर्थपाल सिंह

उत्तरकाशी

जिले में आगामी सुमन दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आटोजन अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।जिला कार्यालय सभागार में संपन्न बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने कहा कि अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रमुख समारोह आयोजित करने के साथ ही जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में श्रीदेव सुमन साहित्य संस्कृति और कला मंच के पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सुमन दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। तय हुआ कि सुमन दिव पर प्रभातफेरी निकालने के साथ ही जिला मुख्यालय में हनुमान चौक पर स्थापित श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रातः 8.30 बजे सभी विद्यालयों ओर कार्यालयों में सुमन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया जाएगा। इस मौेके पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन और सुमन वन में वृक्षरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 25 में स्थान पाने वाले छात्रों, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनी कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सुमन दिवस के एक दिन पूर्व नगर में स्वच्छता अभियान संचालित करने के साथ ही विद्यालयों में निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी (भटवाड़ी) चतर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी (बड़कोट) देवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी (पुरोला) देवानन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, पद्मेन्द्र सकलानी सहित सुमन मंच के शैलेन्द्र नौटियाल, अजय पुरी, नागेन्द्र थपलियाल, प्रताप बिष्ट, प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी, सहित लोक विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *