अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेंद्र सिंह क्वीराल एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहे। आयुक्त द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली निरीक्षण के कार्यवृत का विशेष संक्षिप्त किया।
अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नामावली प्रेक्षक ने जनपद उत्तरकाशी के तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पुरोला (अजा),यमुनोत्री, गंगोत्री के अर्हता तिथि के आधार पर तैयार आलेख्या निर्वाचक नामावली माह नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक की अवधि में प्राप्त दावे / आपत्तियों जिनमें नये नाम जोड़ने किसी प्रविष्टि का संशोधन तथा विलोपन से संबंधित प्ररूप – 6.7 एवं 8 के ERO NAE में ऑन लाईन कार्य तथा ऑफ लाईन प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया आयोग के दिशा निदेशों के अनुरूप सम्पादित किये जाने का निरीक्षण किया गया।
जनपद की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के चयनित मतदेय स्थलों के विधान सभावार प्राप्त दावें/ आपत्तियों से संबंधित पत्रावलियों का निस्तारण की प्रक्रिया तथा संबंधित दावें / आपत्तियों के साथ प्रस्तुत किये गये साक्ष्य का भी अवलोकन किया गया। जिसमें प्रेक्षक द्वारा आवेदन स्वीकार/ अस्वीकार करने का स्पष्ट कारण अंकित करने के आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सभी प्राप्त दावें / आपत्तियों में बीएलओ एवं सक्षम अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है।
आलेख्या प्रकाशन अवधि में विधान सभावार अधिकतम / न्यूनतम परिवर्धन / अपमार्जन एवं संशोधन तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण संबंधी कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई साथ ही निर्देश दिये गये कि राज्य / जनपद से लगने वाली सीमा में अवस्थित मतदेय स्थलों में तैनात बीएलओ से जानकारी ले ली जाय कि उक्त सीमान्तर्गत निवासरत आई मतदाता वास्तव में एक ही स्थान पर पंजीकृत है। उन मतदेय स्थलों पर विगत पुनरीक्षण अवधि से वर्तमान पुनरीक्षण अवधि में नाम जोड़ने के अन्तर को भलीभांति निरीक्षण किया गया। निर्वाचक नामावली से किसी प्रविष्टि को हटाने से पूर्व नियमानुसार नोटिस आदि देकर कार्यवाही सम्पन्न की जाय जिसका अभिलेख भी सुरक्षित रख लिया जाय। समस्त बीएलओ को बीएलओ पंजिका निरन्तर अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित कर दिया जाय ताकि किसी नाम के पंजीकरण / विलोपन / संशोधन तथा मतदाता को मतदाता पहचान पत्र जारी करने का पूर्ण विवरण रखा जाय ।
इसी के साथ PGRS ऑन लाईन प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी। मतदाता पहचान पत्र तैयार करने वाले वेण्डर से ससमय मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करते हुए मतदाताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत किये गये।