उत्तरकाशी।
छठवें दिन भी जिले के नगर क्षेत्रों के अलावा गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भी बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। तथा पुलिस के जवानों,एनएसएस, एनसीसी कैडेट व कार्मिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया। स्वच्छता रैली कचहरी, मैन बाजार, बस अड्डा,भटवाड़ी रोड़ से होते हुई विश्वनाथ मंदिर के पास सम्पन्न हुई। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से केदारघाट,जड़भरत घाट,पंजाब सिंध क्षेत्र आदि गंगा घाटों एवं नदी के तटवर्ती इलाकों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं नगर क्षेत्र में तेखला पुल से गंगोरी तक एसडीएम भटवाड़ी के नेतृत्व में अधिकारियों,कर्मचारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में करीब 57 कूड़े के बोरे एकत्र किए गए जिसे सैगरिकेट कर नगर पालिका को उचित निस्तारण के लिए सौंपे गए। उधर चिन्यालीसौड़ एवं गंगोत्री धाम में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा जनपद में 8 जून से 18 जून तक जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थानों,स्वयंसेवी संगठनो,व्यापार मंडल आदि के सहयोग से जिला मुख्यालय और निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में 18 जून तक नियमित रूप से जन सहयोग के माध्यम से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम लोगों को पेंटिंग,चित्रकला, स्लोगन,जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में जो कूड़ा एकत्र किया जा रहा है उसे सैगरिकेट कर उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा जा रहा है।
स्वच्छता अभियान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान,पीडी रमेशचंद्र,जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा,पर्यावण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राएं सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।