मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार को अध्यक्षता में जिला सभागार में इज ऑफ बिजनेस और इज ऑफ लिविंग पर आयोजित हुई कार्यशाला।

उत्तरकाशी,
जिला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में इज ऑफ डूइंग व इज ऑफ लिविंग के सुधार को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमे ऑनलाइन प्रकियाओं को सरल बनाने पर जोर दिया गया। ताकि स्वरोजगार अपनाने वाले उद्यमियों को ऑनलाइन प्रकियाओं में सुविधा मिल सकें। सीडीओ ने सिंगल विंडो सिस्टम को औऱ मजबूती प्रदान करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को इसका लाभ मिल सकें।

महाप्रबंधक जिला उद्योग शैली डबराल ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत उद्यमियों व आम जनता को विभिन विभागों से अनेक प्रकार के एन०ओ०सी० तथा प्रमाण पत्र की प्रकिया को ऑनलाइन किया गया है। उद्यम स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम की प्रक्रिया और विभाग की ओर से उद्यमियों को दी जा रही प्रोत्साहन सुविधा की जानकारी दी।

बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी रॉकी कुमार, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा व अर्नस्ट एंड यंग टीम से जयदीप वर्मा,अंकित द्विवेदी,नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *