आगामी 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनेगें। साथ ही गांव का सुनियोजित विकास को लेकर ग्रामीणों के सुझाव भी लेंगे। यह बात जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सुशासन दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक एक गांव आवंटित किया जाएगा। 25 दिसम्बर को अधिकारी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनेगें। तथा ग्रामीणों द्वारा उजागर की गई समस्याओं की रिपोर्ट उसके अगले दिन जिला कार्यालय को सौंपी जाएगी। इस हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम मीनाक्षी पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।