उत्तरकाशी
प्रेस क्लब उत्तकाशी एवं देश भर से प्रकाशित समाचार पत्र-पत्रिकाओं की प्रति 48 घंटे के भीतर आरएनआई कार्यालय, नई दिल्ली अथवा प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनवाने की मांग उठाई है। प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल के नेतृत्व में अपरजिलधिकारी उत्तरकाशी तीर्थ पाल सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को जारी एडवाजरी संख्या 2/2023 का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर प्रकाशकों की परेशानियों से अवगत कराया गया है।
संपादक/ प्रकाशकों द्वारा मांग कि दृष्टिगत आरएनआई या क्षेत्रीय प्रेस सूचना ब्यूरो में समाचार पत्र जमा कराने की व्यवस्था में राहत प्रदान करने हेतु इस प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनवाया जाय। ज्ञापन देने में प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल,संरक्षक राजेन्द्र भट्ट, उपाध्याय हेमकांत नौटियाल,महासचिव दिगवीर बिष्ट, जिला पत्रकार संघ के महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल,बलवीर परमार,कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड,विनित कंसवाल आदि शामिल रहे ।