– कर्मचारियों ने रामलीला मैदान से कलक्ट्रेट तक निकाली आक्रोश रैली
उत्तरकाशी। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मंच के आवाहन पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों ने गुरूवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली। इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की ।
गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मंच शाखा उत्तरकाशी के बैनर तले शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी जिलाध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण के नेतृत्व में रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां से सभी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद रामलीला मैदान से बस अड्डा, भटवाड़ी रोड़ होते हुए कलक्ट्रेट तक रैली निकाली और जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि वह 2005 के बाद सेवा में आए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगो पर विचार नही कर रही है। कहा कि जब नेताओं को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को पेंशन क्यों नही दी जा रही है। जिसके लिए उन्होंने जल्द सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
इस मौके पर संगठन के सचिव भूपेन्द्र सिंह बिष्ट,उतम राणा, अजय रावत, विजय पयाल, रजनी रांगड,विमला जुयाल,साधना जोशी,बलवंत असवाल,अर्जुना चौहान,भगीरथ सेमवाल,सरिता गुसाई,जयवीर,प्रवीण रौथाण ,गोपाल राणा,शैलेंद्र अवस्यी,कवींद्र परमार,वीरेंद्र पंवार,आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।