उत्तरकाशी, गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन के साथ ही सरकार आपदाग्रस्त इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है। गंगोत्री-यमुनोत्री में आई बाढ़ के बाद धामों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। यही वजह है कि क्षेत्र में युद्धस्तर पर सुरक्षा के कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
गुरुवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री ने वहां स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा राहत व बचाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा हाल ही में उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा ऐतिहासिक बिल पारित किया गया, जिसमें चारधामों के नाम व प्रदेश के किसी भी मंदिर के नाम का किसी भी ट्रस्ट या अन्य जगहों पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसमें हमारी धार्मिक आस्थाओं के प्रतीक, मठ मंदिर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ सहित चारों धाम के विकास को खासा महत्व दे रहें हैं। गंगोत्री धाम में टनल पार्किंग, यमनोत्री धाम मे रोपवे, नेलांग वैली को लद्दाख की तर्ज पर विकसित करना, बद्री केदार में मास्टर प्लान द्वारा कायाकल्प योजना लागू करना, ऑल वैदर रोड निर्माण आदि अनेक विकास परक कार्यों पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, महावीर नेगी, पूर्व प्रधान अनिल रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेंद्र थनवान, बिक्रम राणा, विनोद नेगी, सुदेश रावत, हितेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।