उत्तरकाशी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एनीमिया मुक्त भारत के तहत एक दिवसीय विभागीय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालयों में आयरन फोलिक एसिड एवं आयरन फोलिक सिरप के अधिक से अधिक वितरण पर जोर दिया गया। एविडेंस एक्शन के जिला समन्वयक मोनू शर्मा ने बताया कि एनीमिया से संबंधित दवाइयां एवं रिपोर्टिंग किस प्रकार की जाए। कहा कि जब लोग जागरूक होंगे तभी समय पर इस बीमारी का इलाज संभव है। इस दौरान सभी ने एनीमिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हरदेव राणा, अनिल बिष्ट मौजूद रहे।