मुख्य संवाददाता,
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम लगाने के लिए नगरपालिका को निर्देश देने के साथ ही कहा है कि आवारा पशुओं के लिए किसी सक्षम गैर सरकारी संगठन के माध्यम से गोशाला स्थापित कराने की संभावनाओं को भी जलाशा जाएगा।
गंगोरी तथा पाटा क्षेत्र के निवासियों ने आज विधायक सुरेश चौहान की मौजूदगी में जिलाधिकारी से भेंट कर गंगोरी क्षेत्र में बेरोकटोक घूम रहे आवारा गोवंश के द्वारा खेती-बाड़ी नुकसान पहॅुचाने तथा लोगों की सुरक्षित आवाजाही को प्रभावित करने का मामला उठाते हुए इन पशुओं को क्षेत्र से हटाए जाने तथा कहा कि इन्हें छुट्टा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मॉंग की।
इस मौके पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा गोवंश के टैग से उनके स्वामियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मौके पर ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में घूम रहे आवारा गावंश को रखने के लिए एक उपयुक्त गोशाला का संचालन किए जाने की आवश्यकता है। जिसके लिए किसी स्वैच्छिक संगठन को आगे आना होगा। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे अपने पशुओं को आवारा न छोड़े। आम लोगों और जन प्रतिनिधियों को भी इस काम में सहयोग करना होगा और पशु स्वामियों केा जागरूक बनाना होगा, तभी इस समस्या का कारगर समाधान हो सकता है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, नगर पालिका बाड़ाहाट के अधिशसी अधिकारी शिवकुमार सिंह चौहान, नगर पालिका सभासद देवेन्द्र चौहान, ग्राम प्रधान पाटा नरेश चौहान, महिला मंगल दल की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चौहान, कुसुमलता, सावित्री मखलोगा, उषा देवी आदि उपस्थित रहे।