मास्टर ट्रेनर खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम जोशी, प्रवक्ता केपीएस भंडारी, प्रशांत जोशी,सुभाष बाजपेयी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा ओबीसी जाति आरक्षण निर्धारण के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं प्रपत्रों का बारीकी से बताया गया। मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता प्रशांत जोशी ने ओबीसी जाति के सर्वेक्षण का डाटा एकत्रित करने हेतु निर्धारित प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा प्रपत्रों को त्रुटिरहित भरने का तरीका सिखाया। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि जातिगत आंकड़ा जुटाने के लिए निर्धारित 10 प्रपत्र भरे जाने है। जिसमें प्रारूप एक एवं दो प्रगणक द्वारा तैयार किया जाएगा। जबकि प्रपत्र 3,4,5,6,8 एवं 10 सम्बंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा तैयार किया जाएगा। प्रपत्र 7 एवं 9 जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रपत्रों की बारीकी से जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी गहनता से लिया जाय। निर्धारित प्रपत्रों को भलीभांति समझ लें,कहीं कोई शंका है उसका मौके पर ही समाधान किया जाय। ताकि त्रुटि की गुंजाइश न रहे।साथ ही ब्लाक स्तर पर प्रगणकों को प्रपत्र भरे जाने की स्पष्ट जानकारी दी जाय।जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायतीराज विभाग से निर्धारित प्रपत्र एवं स्टेशनरी प्राप्त कर प्रगणकों को समय से वितरण कराना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, डुंडा मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केके पंत,जिला पंचायतराज अधिकारी सीपी सुयाल,खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम जोशी सहित जोनल अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।