नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एन आर एम एस) द्वारा देहरादून के नवादा क्षेत्र में स्थित जगत जीवन ज्योति पीठ में बच्चों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम कोविड-19 लॉक डाउन के चलते आवासीय बच्चों एवं संयोजक के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ किया गया जिसमे बच्चों के द्वारा आवासीय परिसर में ही आँवला, नीम, कटहल, सहजन, अशोक, रुद्राक्ष आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। यहाँ पर बच्चों को पर्यावरण की आवश्यकता एवं भविष्य की चुनौतियों के बारे में बताया गया और हिमालय के महत्व को भी समझाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेंटिग बनाई गयी और हिमालय संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान एन आर एम एस से विकास नौटियाल, आकांक्षा अंथ्वाल, शिक्षक नन्द किशोर नौटियाल, वीरेंद्र ठाकुर एवं जगत जीवन ज्योति के संस्थापक व संरक्षक जनार्दन बिन्जोला उपस्थित रहे।