उत्तरकाशी,
मोरी तहसील मुख्यालय से 14 किमी. की दूरी पर स्थित नेटवाड़ -दोणी मोटर मार्ग पर मंगलवार को एक वाहन दुघर्टनाग्रस्त होकर सड़क पर ही पलट गया। जिसमें नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार अन्य छह लोग रूपीन नदी में गिरकर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय को एक यूटिलिटि वाहन नैटवाड़ से दोणी की ओर जा रहा था। जो नैटवाड़ पुल के पास अनियंत्रित हो गया और पुल से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन में सात लोग सवार थे, जो मोरी से सामान लेकर फतेह पर्वत पट्टी के दौणी गांव जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मोरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुठ गई। पुलिस की ओर से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि अभी तक एक नेपाली मूल के व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत होने की सूचना है।