माननीय उत्तराखण्ड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (उजाला) द्वारा जिला जजी के बैठक कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक कार्यकर्ताओं हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में का उद्घाटन श्री नितिन शर्मा, निदेशक, उत्तराखण्ड न्यायिक एंव विधिक अकादमी द्वारा आॅनलाइन माध्यम से किया गया। तत्पश्चात् श्री भूपेन्द्र सिहं शाह सहायक निदेशक, उजाला द्वारा पराविधिक कार्यकर्ताओं को मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों राज्य के नीति निदेशक तत्व, पराविधिक कार्यकर्ताओं के कार्य एवं भूमिका, महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण सम्बन्धित प्रावधान, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की जन कल्याणकारी विधिक योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुश्री दुर्गा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पराविधिक कार्यकताओं को समाज हेतु विधिक सहायता, नैतिक एवं नैतिकता के मूल्य एवं पराविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा विधिक सहायता प्रदान किये जाने के हेतु उनके कार्याे और भूमिका के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित पराविधिक कार्यकर्ताओं को कम्प्यूटर, जी-मेल तथा इत्यादि एप्प के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने के साथ ही सालसा नैनीताल द्वारा विधिक सहायता हेतु तैयार आॅनलाइन पोर्टल में शिकायती व विधिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्रों को अपलोड करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 51 पराविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।