उत्तरकाशी, 25 मार्च:
मंगलवार को उत्तरकाशी स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम और लैपटोस्पाईरोसिस कार्यक्रम के तहत हेल्थकेयर वर्कर्स और फार्मेसी अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य रैबीज प्रबंधन और लैपटोस्पाईरोसिस की रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान करना।
प्रशिक्षण सत्र की अगुवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत ने सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि यदि किसी को कुत्ते या अन्य जानवर द्वारा काट लिया जाता है, तो रैबीज के उचित प्रबंधन के लिए जनपद के सभी चिकित्सा इकाइयों में एंटी-रेबीज वैक्सीन और सिरम निःशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक स्तर से मासिक रिपोर्ट जनपद मुख्यालय को समय पर भेजी जाए, ताकि भारत सरकार और राज्य सरकार को समय से जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस पांगती, आईडीएसपी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, राम संजीवन नौटियाल समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।