दयारा बुग्याल में पारंपरिक अंढूड़ी पर्व यानि बटर फेस्टिवल 16 अगस्त को

उत्तरकाशी। राजेन्द्र भट्ट
उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में पारंपरिक अंढूड़ी पर्व यानि बटर फेस्टिवल 16 अगस्त को मनाया जाएगा। जहां लोगों द्वारा दूध-मक्खन की होली खेली जाएगी। दयारा पर्यटन विकास समिति और स्थानीय लोग मेले को लेकर काफी उत्साहित है। समिति के पदाधिारियों ने आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
करीब 11 हजार फीट ऊंचाई पर 28 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में हर वर्ष रैथल समेत पँचगाई पट्टी के ग्रामीण पौराणिक एवं धार्मिक बटर फेस्टिवल का आयोजन करते हैं। जिसमें स्थानीय ग्रामीण और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक मखमली घास में खिले रंग-बिरंगे फूलों की महक के बीच दूध, मक्खन की होली खेलेंगे। जिसके लिए स्थानीय ग्रामीण, दयारा पर्यटन समिति के पदाधिकारी एवं वन, राजस्व व पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि सदियों से रैथल व आसपास के ग्रामीण गर्मियों की शुरुआत में ही अपने मवेशियों के साथ दयारा बुग्याल की छानियों में जाते हैं, जहां ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ पूरी गर्मियां बिताते हैं। मानसून की शुरुआत में ठंड बढ़ने से ग्रामीणों के वापस लौटने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। बुग्याल में पहुंचकर मवेशियों के दूध में अप्रत्याशित वृद्धि होती है तथा ग्रामीणों के घरों में संपन्नता आती है। इसलिए हर वर्ष अगस्त माह में इस पर्व को प्रकृति देवता की पूजा के रूप में मनाते हैं। प्रकृति देवता को शुक्रिया कहते हैं। कहा कि आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे समेत गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान आमंत्रित किया गया है।

 


……………….
इस वर्ष शामिल हों सकेगें 1500 लोग
बता दें कि वर्ष 2018 में राज्य के बुग्यालों को मानवीय गतिविधियों से बचाने के लिए हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें कोर्ट ने राज्य सरकार को बुग्यालों में 200 से अधिक लोगों की आवाजाही और वहां रात्रि में ठहरने पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। इस आदेश को लेकर दयारा बुग्याल पर्यटन विकास समिति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आयोजन में 2500 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने की अपील की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 1500 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। जिसका दयारा पर्यटन विकास समिति ने स्वागत कर कोर्ट व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *