उत्तरकाशी:
राज्य सरकार के तीन वर्षों के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में आगामी 23 मार्च को उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जन सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर बहुउद्देश्यीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस आयोजन की तैयारियों को लेकर जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस विशेष आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ जनोपयोगी सेवाओं की मौके पर ही उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री का संबोधन सजीव प्रसारण के माध्यम से किया जाएगा और राज्य की लोक परंपराओं एवं लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन होगा।
इस अवसर पर बहुद्देश्यीय शिविर और चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने जन-प्रतिनिधियों से इस आयोजन में सक्रिय सहयोग की अपील की और आयोजन की सफलता के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की सलाह दी।
विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया। बैठक में क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता रावत, शैलेन्द्र कोहली, बचन सिंह पंवार सहित कई जन-प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, बृजेश कुमार तिवारी, गोपाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जन सेवा दिवस का यह आयोजन जिले में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने और जनता को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है।