दिलसौड़ के ग्रामीणों ने नाराजगी वयक्त कर किया कड़ा विरोध
– मानसौड़ के पास खनन माफिया ने भागीरथी नदी में सड़क बना खतरे में डाला नदी का अस्तित्व
उत्तरकाशी, उत्तरकाशी में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे नदी प्रवाह के साथ भी छेड़छाड़ करने लगे हैं। प्रशासन से बेखौफ मानसौड़ में भागीरथी नदी में खनन माफिया ने नदी के प्रवाह को रोककर डायवर्ट कर सड़क ही बना डाली। ऐसे में नदी के प्रवाह से छेड़छाड़ इसके अस्तित्व को खतरे में डाल सकता है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी आंख मूंद कर अनदेखी कर रहा है।
भागीरथी नदी में जगह-जगह अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफिया बेरोक टोक भागीरथी नदी को नुकसान पहुंचाने का काम रहे हैं। लोगों का कहना है प्रशासन के रवैये के कारण खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं और खनन के लिए वे नदी से छेड़छाड़ कर रहे हैं। वहीं दिलसौड़ के ग्रामीणों ने भी इसका विरोध जताया और बुधवार को कार्य पर रोक लगा दी। ग्रामीण देवेन्द्र महर आदि ने बताया कि गंगा की अविरल जलधारा को रोकना व नदी में खनन करना उचित नहीं है। इसके लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी। बताया कि बुधवार को दिलसौड़ के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काम को रूकवा दिया है।
मानसौड़ के पास किसी व्यक्ति के नाम पर खनन पट्टा स्वीकृत है। लेकिन नदी से वाहन पार करने के लिए सड़क बनाने की अनुमति नहीं दी गई है। यदि उसके बाद भी नदी के प्रवाह को रोकने का कार्य उपरोक्त स्थान पर हो रहा है तो इस पर कार्रवाई की जायेगी।
-प्रदीप कुमार, खान अधिकारी अधिकारी, उत्तरकाशी।