जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना) मयूर दीक्षित ने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत उत्तरकाशी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र – नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट की जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन मतदान एंव मतगणना को लेकर 18 नवंबर गुरुवार को विकास भवन मतदान स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया l इस दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव को सफल सम्पादन के साथ ही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन कराने के निर्देश दिये। आज प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गए है। जो अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। अपराह्न 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
मतदान जिला पंचायत सदस्यों हेतु जिला पंचायत सभागार एंव नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी जिसमें नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़ सम्मिलित है। विकास भवन सभागार तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट जिसमें नगर पंचायत नौगांव, नगर पंचायत पुरोला सम्मिलित है।