देव सुमन साहित्य एवं कला स्मृति मंच उत्तरकाशी के तत्वावधान में टिहरी जनक्रांति के नायक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 106 वीं जयंती उत्तरकाशी के हनुमान चौक स्थित उनके मूर्तिस्थल पर बड़े सादगीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रात: 8 बजे उनकी मूर्ति को गंगोत्री गौमुख के गंगाजल से अभिषेक के पश्चात तिलक ,पुष्प माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की गई। तत्पश्चात श्रीदेव सुमन के सहयोगी रहे प्रसिध्द पर्यावरणविद श्री सुन्दर लाल बहुगुणा जी के निधन पर मौन रखकर उनको श्रद्धाँजलि दी गई। इस मौके पर इन दोनों महान हस्तियों के व्यक्तित्व -कृतित्व तथा अनुभवों को साझा किया गया। उत्तराखंड की माटी में जन्में दोनों महान व्यक्तियों ने अपने कार्यों एवं समर्पण से न सिर्फ भारतवर्ष में अपितु सम्पूर्ण विश्व के नक्षत्र मण्डल में नाम रोशन किया। हम सभी लोग उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को अपने -अपने जीवन में उतारें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इस अवसर पर नागेन्द्र थपलियाल, प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष’, उमेश प्रसाद बहुगुणा , शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, प्रताप सिंह पोखरियाल ‘पर्यावरण प्रेमी’ , डॉक्टर कुसुम उनियाल, रविन्द्र नौटियाल, अजय पुरी तथा वीरेन्द्र वत्रा आदि उपस्थित रहे।