– मांगे पूरी न होने पर शिक्षकों ने विभाग के प्रति जताई नाराजगी
उत्तरकाशी,
प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य पदों पर विभाग द्वारा पदोन्नति न किए जाने, चयन प्रोन्नत वेतनवृद्धि 5400 ग्रेड आदि मांग पर सरकार द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने पर सोमवार को उत्तरकाशी जिले में 95 प्रतिशत शिक्षक चौक डाउन कर कार्यबहिष्कार पर रहे। शिक्षकों ने कहा कि यदि सरकार ने प्रधानाध्यपक और प्रधानाचार्यो के पदो पर पदोन्नति, चयन प्रोन्नत वेतनमान सहित अन्य मांगों पर विचार नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा।
सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आवाहन पर उत्तरकाशी के डुंडा, भटवाड़ी, पुरोला, चिन्यालीसौड़, मोरी और नौगांव सहित जिला मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने चरणबद्ध आन्दोलन के क्रम में चॉक डाउन कर कार्य बहिष्कार किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल महर ने बताया कि कई वर्षो से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदो पर विभाग और सरकार द्वारा पदोन्नति नहीं की जा रही है। इसके चलते 35 वर्षो तक सेवारत शिक्षकों को एक ही पद से सेवानिवृत होना पड़ रहा है। कहा कि शिक्षा मंत्री, शिक्षा महानिदेशक ने संगठन को कई दौर की वार्ताओं में समस्याओं के निस्ताण को लेकर आश्वस्त भी किया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस पर शिक्षकों का विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है।