वाहन में अवैध तरीके से ले जा रहे चावल के 30 बोरे पकड़े, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। एक बार फिर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जिला पूर्ति विभाग की टीम ने टर्नर रोड पर एक वाहन में अवैध तरीके से ले जाए जा रहे चावल के 30 बोरे पकड़े है। चावल को जिला पूर्ति विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। वहीं, वाहन चालक के खिलाफ कलमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चावल के बोरे ट्रांसपोर्टनगर स्थित सरकारी गोदाम से ले जाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

गुरुवार रात करीब आठ बजे जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना मिली कि एक अज्ञात वाहन सरकारी खाद्यान्न अवैध तरीके से ले जा रहा है। डीएसओ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर प्रभारी जिला प्रवर्तन एवं पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल को मौके पर जाने के निर्देश दिए। विभूति जुयाल के नेतृत्व में विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने टर्नर रोड पर एक संदिग्ध  पिकअप वाहन को रोका। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे चावल के 50 किग्रा के 30 बोरे बरामद किए गए। बोरों पर सरकारी सील भी लगी हुई थी। जब वाहन चालक से खाद्यान्न के दस्तावेज मांगे गए थे, उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर विभूति जुयाल ने चावल बोरों को कब्जे में ले लिया और वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद प्रभारी प्रवर्तन की ओर से वाहन चालक के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में लिखित तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर लिया।

फिर सवालों में सरकारी गोदाम

ट्रांसपोर्टनगर स्थित सरकारी गोदाम एक बार चर्चाओं में आता रहा है। विभागीय अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि पकड़ा गया चावल सरकारी गोदाम से ले जाया जा रहा था। क्योंकि घटना स्थल की गोदाम से दूरी भी महज दो किलोमीटर ही थी। एक बार फिर सरकारी गोदाम की खाद्यान्न व्यवस्था सवालों में घिरती नजर आ रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आम आदमी के हक के राशन की किस कदर मिलीभगत से कालाबाजारी हो रही है।

अभी तक पकड़े जा चुके मामले 

– ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में तोल कांटे में घटतोली पकड़ी गई। इसमें एक कुंतल खाद्यान्न में तीन किग्रा की गड़बड़ी की जा रही थी।

– गोदाम से 8,500 चावल व 4000 गेहूं के बोरे गायब हो गए थे।

– तीन राशन विक्रेताओं को दो-दो बार पांच लाख रुपये से ज्यादा के खाद्यान्न का फर्जी आवंटन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *