श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं आर्ट ऑफ लिविंग ने वैश्विक महामारी कोरोना में उत्तरकाशी के ग्रामीणों की सहायता हेतु हाथ बढाये हैं। इन संस्थाओं द्वारा उत्तरकाशी की सेवा हेतु आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर उपलब्ध करवाये हैं। श्री विश्वनाथ मन्दिर के महंत श्री अजय पुरी समन्वय करते हुए अपने माध्यम से जनपद के भटवाड़ी,डुन्डा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला एवं मोरी विकास खण्ड के 200 से अधिक ग्राम सभाओं में उपलब्ध करवाये हैं। साथ ही ग्राम सभा स्तर पर कार्य कर रहे समन्वयकों द्वारा ग्रामीणों के आक्सीजन लेवल एवं तापमान की जांच की जा रही है तथा उनको चिकित्सकों का परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इस कार्य में स्वामी प्रबुधानंद,स्वामी चेतन, स्वामी सत्यचैतन्य, शैलेन्द्र नौटियाल,सुभाष कुमाईं, सुरेन्द्र गंगाड़ी,चैन सिंह, अक्षत बहुगुणा,शुभम पंवार ,कर्तव्य फाउंडेशन,तथा मृत्युन्जय फाउंडेशन के स्वयंंसेवी सहयोग कर रहे हैं।