पाइनवुड स्कूल में हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 के समापन का आयोज़न

 

सहारनपुर:- सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 का समापन कार्यक्रम पाइनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल बसों के ड्राइवर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, इस समापन समारोह के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के लक्ष्य एवं चुनौतियों के संबंध में जानकारी दी गई, आयोजन के मुख्य अतिथि पदम श्री योग गुरु श्री भारत भूषण जी द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से बताया गया कि हम 30वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहे हैं अब समाज को स्वयं अपनी भूमिका को चिंहाकित करना होगा कि क्या सड़क सुरक्षा के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों को मात्र सरकारी विभागों के भरोसे प्राप्त किया जा सकता है, योगगुरु ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक समाज स्वयं संचेत नहीं होगा हम इन लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाएंगे क्योंकि सड़क सुरक्षा के उपायों का पालन आमजन द्वारा ही किया जाना है,* इस अवसर पर सड़क सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें चित्रकला, स्लोगन, लेखन निबंध, डिबेट प्रतियोगिता मुख्य रूप से रही के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, इसके अतिरिक्त 50 दोपहिया वाहन चालको को हेलमेंट का वितरण कर उनको हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया, अंत में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लक्ष्मी कांत मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के अनुपालन का आह्वान किया गया, कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) आरपी मिश्रा,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजीत कुमार श्रीवास्तव, यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधीर जोशी एवं मिसिका सोसाइटी मेरठ से सुनील शर्मा तथा कई विद्यालयों के छात्र एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ! रमन गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *